आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों द्वारा भाजपा पर पार्टी बदलने के आरोप लगाने के आरोपों पर भाजपा ने सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोलते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि वो इन आरोपों की जांच करवाए। चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पंजाब भाजपा अध्यक्ष चौ. सुनील कुमार जाखड़ ने इन विधायकों के दावों के संदर्भ में चुटकी लाते हुआ कहा कि जो लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से छोटी रकम ठगने के लिए धारा 420 के तहत एफआईआर का सामना कर रहे हैं वे खुद को 25 करोड़ रुपये के लायक साबित करने की बेताब कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने आनी चाहिए और मैं आयोग से यह पता लगाने का आग्रह करूंगा कि किसने प्रस्ताव दिया और किसे पैसा मिला। जाखड़ ने आज दोपहर यहां पंजाब भाजपा मुख्यालय में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद पंजाब प्रभारी व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब बीजेपी अध्यक्ष के साथ सांसद परनीत कौर, सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल भी मौजूद थे। मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए, जाखड़ ने कहा कि ईडी पंजाब और पंजाबियों के भविष्य पर केजरीवाल और उनके चुने हुए लोगों द्वारा किए गए चूक और कमीशन के स्पष्ट कृत्यों को सामने लाने के लिए लगातार काम कर रही है।
जाखड़ ने कहा कि एक्साइज घोटाला और फिर अमरूद बाग घोटाला स्पष्ट करता है कि दिल्ली वालों के इशारे पर पंजाब के नेताओं ने पंजाब के संसाधनों का खुलेआम भ्रष्टाचार किया है और राज्य को लूटने में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
सांसद रिंकू और विधायक अंगुराल के खिलाफ आप नेताओं द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा की आलोचना करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत भाजपा के विकास एजेंडे पर भरोसा करने वाले सभी दलों के नेताओं के प्रति आम आदमी पार्टी वालों की हताशा को दर्शाता है। आज जाखड़ की उपस्थिति में 2022 में भोआ विधानसभा से अकाली दल (बादल) के उम्मीदवार राकेश कुमार व अनेक कांग्रेसी व अकाली नेता अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए।
Leave a Comment