उत्तराखंड : श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मार कर हत्या

- तराई क्षेत्र में तनाव, एडीजी ने एसटीएफ को जांच सौंपी, एसआईटी भी गठित

Published by
दिनेश मानसेरा

उत्तराखंड ब्यूरो/उधम सिंह नगर । सिखों के तीर्थ स्थल श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कारसेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह उस वक्त अपने डेरे के पास सुबह की सैर पर निकले थे।

उत्तराखंड में तराई क्षेत्र में बेहद सम्मानित माने जाते बाबा तरसेम सिंह की हत्या से पूरे क्षेत्र में तनाव देखा जा रहा है। बाबा पिछले कई सालो से श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे और गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में अपने सम्पूर्ण जीवन को समर्पित किए हुए थे।

उनकी हत्या क्यों और किसने की? इस पर अभी तक रहस्य बना हुआ है, बाइक सवार युवक मुंह ढके हुए आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए, आरोपियों की तलाश में न सिर्फ पुलिस बल्कि डेरा नानकमत्ता के हथियारबंद अंगरक्षक, निहंग भी खोज अभियान चलाए हुए है।

हालात को देखते हुए एडीजी( कानून व्यवस्था) ए अंशुमान ने एसटीएफ को उधम सिंह नगर पुलिस के साथ इस केस पर लगाया है और एक घटना की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी गठित कर दी है।

मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया शोक, आरोपियों को शीघ्र पकड़े जाने के दिए निर्देश

बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोक जाहिर करते हुए कहा है कि उनके साथ मेरा कई वर्षो से रिश्ता नाता रहा है वो गुरु घर को समर्पित एक तपस्वी सेवक थे, ये घटना निंदनीय है। श्री धामी ने घटना की जांच और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए डीजीपी को सख्त दिशा निर्देश दिए है।

Share
Leave a Comment