उधम सिंह नगर। सिखों के तीर्थ स्थल श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कारसेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह उस वक्त अपने डेरे के पास सुबह की सैर पर निकले थे।
बाबा तरसेम सिंह की हत्या से पूरे तराई क्षेत्र में तनाव है। वह पिछले कई सालो से श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे और गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में अपने सम्पूर्ण जीवन को समर्पित किया था। उनकी हत्या क्यों और किसने की? इस पर अभी तक रहस्य बना हुआ है, बाइक सवार युवक चेहरा ढके हुए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। आरोपियों की तलाश में न सिर्फ पुलिस बल्कि डेरा नानकमत्ता के हथियारबंद अंगरक्षक, निहंग भी खोज अभियान चलाए हुए हैं।
हालात को देखते हुए एडीजी ( कानून व्यवस्था) ए अंशुमान ने एसटीएफ को उधम सिंह नगर पुलिस के साथ इस केस पर लगाया है और घटना की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी गठित कर दी है।
मुख्यमंत्री धामी ने आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के दिए निर्देश
बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ कई वर्षो से रिश्ता रहा है वो गुरु घर को समर्पित एक तपस्वी सेवक थे। उनकी हत्या की घटना निंदनीय है। धामी ने घटना की जांच और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए डीजीपी को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियाँ