रूस के क्रोकस सिटी मॉल पर हुए हमले के मामले में इस्लामिक स्टेट का नाम सामने आने के बाद रूसी विदेश मंत्रालय ने संदेह जताया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने बुधवार को कहा कि विश्वास करना बेहद कठिन है कि इस्लामिक स्टेट के पास इस तरह की क्षमता थी कि वो मॉस्को कॉन्सर्ट हाल पर हमला कर सकता है। कॉन्सर्ट हाल पर हुए हमले में 143 लोगों की मौत हो गई थी।
जखारोवा ने मॉस्को के दावे को दोहराया, जिसके लिए उसने अभी तक कोई सबूत नहीं दिए हैं कि क्रोकस सिटी हॉ़ल पर हमले के पीछे, यूक्रेन का हाथ था। बता दें कि रुस के क्रोकस सिटी हॉल पर हुआ आतंकी हमला बीते 20 वर्षों का सबसे घातक आतंकी हमला था। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने नामों की एक लिस्ट प्रकाशित की है, जिसमें 143 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
अमेरिका पर उठाया सवाल
इस बीच रूसी विदेश मंत्रालय ने पश्चिमी देशों द्वारा इस्लामिक स्टेट को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए जल्दबाजी करने का सवाल उठाया है। रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन को दोषमुक्त करने के लिए जल्दबाजी में ऐसा बयान जारी किया। मारिया जखारोवा ने कहा कि पूरे पश्चिम से संदेह को दूर करने के लिए उन्हें तुरंत करने की जरूरत थी और उन्होंने इस्लामिक स्टेट का सहारा लिया और आतंकी हमले के कुछ घंटों के भीतर ही पश्चिमी मीडिया ने इस्लामिक स्टेट को दोषी ठहराना शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें: इस्लामिक देश सऊदी अरब में बदलावों की लहर : शराब से पाबंदी हटाकर ले रहा Miss Universe प्रतियोगिता में हिस्सा
बता दें कि हाल ही अमेरिका ने कहा था कि उसके पास पहले से इनपुट्स थे कि आईएसआईएस हमला करने की फिराक में है। अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने इस मामले में रूसी प्रशासन को बताया भी था।
गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि इस्लामी आतंकवादियों द्वारा किया गया था, लेकिन उन्होंने सुझाव दिया है कि यह यूक्रेन के लाभ के लिए था और कीव ने इसमें भूमिका निभाई हो सकती है।
टिप्पणियाँ