कभी कट्टरता के लिए दुनिया भर में बदनाम रहा इस्लामिक देश सऊदी अरब अब अपनी छवि को सुधारने में लगा हुआ है। ये सब संभव हो रहा है मोहम्मद बिन सलमान अल के राज में। पहली बार सऊदी अरब आधिकारिक तौर पर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है और ऐसा करके वह पहला इस्लामिक देश बन गया है जो इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है।
इस प्रतियोगिता में सऊदी अरब की तरफ से 27 साल की खूबसूरत मॉडल रूमी अलकाहतानी प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
बता दें कि सऊदी अरब के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। हालांकि इससे पहले सऊदी अरब ने गैर-मुस्लिम राजनयिकों को शराब खरीदने की अनुमति दी थी। इसके अलावा महिलाओं को सार्वजनिक रूप से गाड़ी चलाने और पुरुषों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने की भी इजाजत दी थी।
जानिए कौन है मॉडल रूमी..?
सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रहने वाली रूमी को इंटरनेशनल फेस्टिवलों में भाग लेने के लिए जाना जाता है। हाल ही में वे मलेशिया में आयोजित मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन में वो हिस्सा ले चुकी हैं। मिस सऊदी अरब का ताज पहनने के अलावा, उनके पास मिस मिडिल ईस्ट (सऊदी अरब), मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 और मिस वुमन (सऊदी अरब) का भी खिताब है। रूमी अलकाहतानी का कहना है कि, “मेरा योगदान वैश्विक संस्कृतियों के बारे में सीखना और सऊदी संस्कृति और विरासत को दुनिया के सामने लाना है।”
इस्लामिक कट्टरपंथी छवि से उबार रहा सऊदी अरब
सऊदी अरब दुनिया भर में बनी हुई अपनी इस्लामिक कट्टरपंथी छवि और रूढ़िवादिता के लिए जाना जाता है, लेकी 38 वर्षीय क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में सऊदी अरब बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। बता दें कि अरब प्रायद्वीप में सबसे बड़े देश के रूप में सऊदी अरब ने ऐतिहासिक रूप से सख्त सामाजिक और धार्मिक नियंत्रण बनाए रखा है। हालांकि, हाल के पिछले कुछ महीनों में यहां कड़े प्रतिबंधों में ढील देखी गई है।
महिलाओं से हटाए गए कई इस्लामिक प्रतिबंध
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में सऊदी अरब के अंदर हो रहे इन बदलावों ने दुनिया भर का ध्यान खींचा है। जिनमे विशेष रूप से महिलाओं पर प्रतिबंध हटाने को लेकर है। जिसमें उन्हें गाड़ी चलाने, पुरुषों संग कार्यक्रमों में भाग लेने और बिना पुरुष गार्जन के पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई है।
वहीं सऊदी अरब अपनी सख्त शराब नीतियों के लिए जाना जाता है जो उसने हाल ही में गैर-मुस्लिम राजनयिकों को शराब खरीदने की अनुमति दी है।
टिप्पणियाँ