महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख सदानंद वसंत दाते संभालेंगे NIA की कमान

महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी सदानंद वसंत दाते राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के नए प्रमुख होंगे

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी सदानंद वसंत दाते राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के नए प्रमुख होंगे। पीयूष आनंद को राष्ट्रीय आपदा बल का (एनडीआरएफ) महानिदेशक और राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

सदानंद वसंत दाते और राजीव कुमार शर्मा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1990 बैच और आनंद 1991 बैच से हैं। तीनों अधिकारी 31 मार्च को तीन मौजूदा प्रमुखों की सेवानिवृत्ति पर कार्यभार संभालेंगे। सूचना मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) के लिए नए प्रमुखों की नियुक्ति को मंजूरी दी।

सदानंद वसंत दाते अभी महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख हैं। उन्होंने  केंद्रीय जांच ब्यूरो में डीआइजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में आइजी (ऑप्स) के रूप में भी पदभार संभाला है। वह मीरा-भयंदर और वसई-विरार शहर के पुलिस आयुक्त भी रह चुके हैं।

(इनपुट सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment