नई दिल्ली। रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद जी महाराज (95) मंगलवार को ब्रह्मलीन हो गए। वह कुछ सप्ताह से बीमार थे। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संदेश में कहा कि रामकृष्ण मठ और मिशन के अध्यक्ष श्रीमत् स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के ब्रह्मलोक प्राप्ति की वार्ता सुनकर रामकृष्ण मठ के असंख्य श्रद्धालु तथा श्री रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद के अनगिनत अनुयायी अतीव दुःख का अनुभव कर रहे हैं। श्रीमत् संघगुरु ने सेवा और अध्यात्म के प्रति अपने अनुकरणीय समर्पण के साथ रामकृष्ण मिशन और मठ को उनकी महान और प्रेरक परंपरा में उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी अनुयायियों के दुःख में सहभागी है और मुक्तात्मा स्वामीजी की प्रेरक स्मृति को नम्रतापूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि रामकृ्ष्ण मठ का महान कार्य अपने संकल्प व भावधारा के साथ निरंतर बढ़ता रहे।
टिप्पणियाँ