भारत में अवैध रूप से घुसे दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, चीन के सिम कार्ड और मोबाइल बरामद

Published by
WEB DESK

सिद्धार्थनगर । जनपद के मोहाना थाना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते चीन के दो नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि जनपद में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल तथा मोहाना थाना की पुलिस की संयुक्त टीम ने बभनी तिराहे से दो चीनी नागरिकों (एक महिला व एक पुरुष) को भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करते समय गिरफ्तार किया है । इस संबंध में दोनों के विरुद्ध धारा 14(ए) विदेशी अधिनियम 1946 पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय भेज दिया गया है।

पकड़े गये लोगों में झाऊ पुलिन पुत्र यान मीन सियाचीन व युआन यूहान पुत्री यूआन चोंग जिंग यूबेई शामिल हैं। इनके पास से दो चीनी पासपोर्ट तथा नेपाल का वीजा एवं नेपाल व चीन का सिम कार्ड, मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

Share
Leave a Comment

Recent News