संदेशखाली में वह तालाब से घास उखाड़ने और वहां पर साफ-सफाई का काम करती थी, लेकिन एक दिन टीएमसी के नेता रहे शेख शाहजहां के करीबी उत्तम सरदार की बुरी नजर उस पर पड़ती है। उसके मन में पाप जागृत होता है और वह उसे टीएमसी के दफ्तर में बुलाता है। जब वह वहां पहुंची तो वहां पहले से मौजूद शिव प्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार ने उसके साथ गैंगरेप किया। ये कोई कहानी नहीं, बल्कि आपबीती संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा की, जिन्हें भाजपा ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है।
कुछ दिनों के बाद रेखा पात्रा को उत्तम सरदार ने दोबारा से बुलाया तो उन्होंने मना कर दिया। इस पर उत्तम सरदार ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। उसी दौरान ईडी ने पीडीएस घोटाले के मामले में शेख शाहजहां के खिलाफ रेड की थी। इससे रेखा की हिम्मत जगी और उन्होंने पुलिस में केस दर्ज कराया। रेखा पात्रा वह पहली पीड़ित हैं, जिन्होंने इस अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। इसके बाद कई सारी पीड़िताएं सामने आईं।
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election-2024 से पहले कर्नाटक में मजबूत हुआ BJP का कुनबा, KRPP ने BJP में किया विलय
भाजपा ने लोकसभा टिकट दिया
भाजपा ने रेखा पात्रा को बशीरहाट से टिकट दिया है। इसको लेकर वह पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि प्रधानमंत्री ने मुझे बशीरहाट के साथ ही संदेशखाली के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है। रेखा पात्रा ने कहा कि वो हमेशा गांव के लोगों के साथ खड़ी रहेंगी।
इसे भी पढ़ें: काफिरों, तुम्हारे पूजा स्थलों पर खून बहाएंगे: ISIS-K की धमकी, कितना खतरनाक है आतंकी संगठन
गौरतलब है कि टीएमसी नेता शेख शाहजहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का खास आदमी है। भले ही टीएमसी से वो निलंबित है, लेकिन जब 54 दिनों की फरारी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया तो उसकी चाल उसके कॉन्फिडेंस को दिखाती थी। बहरहाल अब शेख शाहजहां सीबीआई की कस्टडी में है।
टिप्पणियाँ