इजरायल हमास युद्ध के बीच एक बार फिर से इजरायल के तेवर नरम पड़ने लगे हैं। वह बंधकों के बदले कैदियों के समझौते पर सहमत हो सकता है। रिपोर्टों से ऐसे संकेत मिले हैं कि कतर के दोहा में चल रही वार्ता से ऐसी जानकारी निकल कर आ रही है कि इजरायल ने अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। वह हमास के साथ 40 बंधकों के बदले 800 कैदियों को छोड़ने के लिए तैयार हो गया है।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इजरायली अधिकारी ने इसको लेकर कहा कि फिलहाल हम 50-50% की संभावना महसूस कर रहे हैं। वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है और उस प्रस्ताव को हमास को भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा के अल शिफा अस्पताल पर IDF का ऑपरेशन सफल! अब तक 800 संदिग्ध पकड़े, 480 हमास आतंकी
चैनल 12 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल अब हत्या के दोषी 100 उन कैदियों को भी छोड़ने के लिए तैयार जो लंबे वक्त से जेलों में बंद हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पहले यह डील 700 कैदियों की थी। लेकिन हमास ने आजीवन कारावास की सजा पाए कैदियों को भी छोड़ने की मांग की थी। इसके बाद इजरायल शायद इस पर भी तैयार हो सकता है।
उत्तरी गाजा में लोगों की वापसी पर चर्चा के लिए इजरायल तैयार हो गया है। एक अनाम सूत्र के हवाले से चैमल 12 ने बताया कि इज़रायल ने एक समझौते के प्रभावी होने और एक अस्थायी युद्धविराम शुरू होने के दो सप्ताह बाद उत्तर में प्रति दिन 2,000 गाजावासियों की वापसी की पेशकश की है।
पूर्ण युद्ध विराम से साफ इनकार
हालांकि, इजरायल ने गाजा में पूरी तरह से युद्ध विराम से साफ इनकार कर दिया है। इसके साथ ही उसने गाजा से सैनिकों की वापसी से भी इनकार कर दिया है। एक अधिकारी के मुताबिक, इजरायल ने संकेत दिए हैं कि वह राहत, आश्रय और सहायता के मामलों को अपने नियंत्रण में रखना चाहता है और मांग कर रहा है कि संयुक्त राष्ट्र काम पर वापस न लौटे खासकर उत्तरी गाजा पट्टी में।
टिप्पणियाँ