द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की नेता और मंत्री अनिता आर राधाकृष्णन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि ये लोग सनातन धर्म को खत्म करने की मंशा में पीएम मोदी को गाली देने से भी हिचकते नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आप इंडि गठबंधन के नेताओं के बयानों को सुनेंगे तो आपको सहज ही समझ आ जाएगा कि ये लोग सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं। इन लोगों का विवेक मर चुका है। केंद्रीय मंत्री कहते हैं, “कल INDIA गठबंधन के एक मंत्री ने अपनी पार्टी की एक महिला नेता के सामने देश के प्रधानमंत्री के लिए बहुत ही आपत्तिजनक भाषा में अपमानजनक टिप्पणी का इस्तेमाल किया। उन्होंने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वे निंदनीय हैं और लोकतंत्र में ऐसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है।”
लोकतंत्र में इस तरह की भाषाओं के लिए कोई जगह नहीं होती है। इंडि अलायंस को अपने मंत्री के इस व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि इस सोनिया, राहुल और खड़गे सभी चुप हैं। इससे ये साबित होता है कि ये लोग सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल जेल से चला रहे सरकार
इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते थे और नैतिकता की बात करते थे वह आज जेल में बंद हैं और वहीं से सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही शराब घोटाले के सरगना है। पंजाब के सीएम भगवंत मान पंजाब से उनके लिए लड़ने दिल्ली आए हैं, जबकि उनके ही राज्य में 21 लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी है।
टिप्पणियाँ