इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध के 5 माह से अधिक बीत चुके हैं। उत्तरी और मध्य गाजा को खंडहर में तब्दील करने के बाद भी इजरायल को अब तक वो सफलता नहीं मिल सकी है, जो वह चाहता है। लेकिन इस बीच अब आई़डीएफ के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। इजरायली फोर्सेस ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा में रेड कर अब तक 800 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा है।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, डिटेन किए गए इन 800 संदिग्धों में से करीब 480 लोगों की पुष्टि हो चुकी है कि उनमें से कुछ हमास के आतंकी हैं और कुछ फिलिस्तीनी आतंकी समूहों से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि इस ऑपरेशन के दौरान उन्होंने भारी मात्रा में हथियारों के जखीरे का पता लगाया है।
इजरायली फाइटर प्लेन्स और स्नाइपर्स का कहर
इस बीच रिपोर्ट मिली है कि एक दिन पहले इजरायली वायुसेना ने मध्य गाजा में हमास आतंकियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की। वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी और मध्य गाजा में लगभग 65 ठिकानों पर हमला किया। सेना ने एक बयान में कहा कि फाइटर प्लेन से हमला आईडीएफ के जमीनी बलों को सपोर्ट करने के लिए किया। इस हमले में हमास की सुरंग, उसके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इमारतें और उसके बुनियादी ढांचों, साथ ही दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक मंच के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली जगह को निशाना बनाया, जहां कई आतंकी एकत्र हुए थे।
मध्य गाजा में आईडीएफ के स्नाइपर्स हमास आतंकियों के लिए काल साबित हुए। स्नाइपर्स ने हमास के कई बंदूकधारियों को ढेर कर दिया। नाहल सैनिकों ने मध्य गाजा में एक ड्रोन निर्माण प्रयोगशाला पर भी छापा मारा, जहां आईडीएफ का कहना है कि सैनिकों ने कई बंदूकधारियों को मार डाला।
अब तक 32000 से अधिक मौतें
इस बीच हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि 7 अक्टूबर के बाद से गाजा में अब तक 32,226 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 74,518 घायल हुए हैं।
इजरायली दावे अलग
वहीं इजरायल ने एक बयान जारी कर कहा है कि गाजा में 7 अक्टूबर के बाद से अब तक के अभियान में उसने करीब 13000 हमास के आतंकियों को ढेर कर दिया है। जबकि, 7 अक्टूबर के बाद से अभी तक हुए आतंकी हमलों में इजरायल के भी 1000 लोगों की मौत हुई है।
टिप्पणियाँ