नई दिल्ली । दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर हैं जिसके बाद से लगातार भाजपा केजरीवाल पर इस्तीफे का दबाव बना रही है। इसी क्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में राजघाट जाकर बापू की समाधि पर प्रार्थना की और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष जारी रखने का संकल्प किया।
इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा- आबकारी घोटाले में गिरफ्तारी के बाद अब केजरीवाल को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को प्रेसवार्ता के नाम पर आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें पार्टी की कमान सौंपने की तैयारी है। जल्द कांग्रेस और लालू यादव, शरद पवार, अखिलेश यादव की पार्टी की तरह आप भी परिवारवादी पार्टियों की सूची में शामिल होने जा रही है।
उन्होंने आगे कहा- यदि अपनी पत्नी के माध्यम से केजरीवाल को संदेश देना था तो उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को संगरूर जाने के लिए कहना चाहिए था, क्योंकि वहां जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है।
बिना नाम लिए साधा निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बिना नाम लिए सुनीता केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा- केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर सरकारी गाड़ी, बंगला व सुरक्षा नहीं लेने की बात कही थी। इस कसम को तोड़ने वाले दिन उनकी पत्नी को प्रेसवार्ता कर विरोध करना चाहिए था। मुख्यमंत्री आवास पर करोड़ों खर्च करने का मामला सामने आने पर उन्हें इसका विरोध करना चाहिए था।
टिप्पणियाँ