इजरायल हमास युद्ध के बीच इस्लामी मुल्क ईरान ने इजरायल को लेकर बड़ा दावा किया है। दावा किया गया है कि ईरान के हैकरों के एक समूह ‘एनोनिमस’ इजरायल के ‘परमाणु नेटवर्क’ को हैक कर लिया है। इस बात का दावा ‘ईरान इंटरनेशनल’ न्यूज ने किया है। अगर ये बात सच है तो ये इजरायल के लिए बड़ी चिंता का विषय है। ऐसा पहली बार होगा, जब उसका परमाणु नेटवर्क हैक हुआ है।
‘एनोनिमस’ हैकर ने दावा किया है कि उन्होंने जिस नटवर्क को हैक किया है वो इजरायल के ‘शिमोन पेरेस नेगेव परमाणु अनुसंधान केंद्र’ का है। हैकरों का दावा है कि उन्होंने एटॉमिक रिसर्च सेंटर से पीडीएफ, ईमेल और पॉवर पॉइंट समेत हजारों सीक्रेट्स डॉक्युमेंट्स तक पहुंच बना ली है और अब वो उसे प्रसारित कर रहे हैं। हालांकि, इसका कोई सबूत अभी तक सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor scam: ED ने के कविता की 5 दिन की अतिरिक्त रिमांड मांगी, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
रिपोर्ट के अनुसार, हैकरों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘खून का प्यासा’ करार दिया। हैकरों ने एक बयान में कहा, “चूंकि हम खून के प्यासे नेतन्याहू और उसकी आतंकवादी सेना की तरह नहीं हैं, इसलिए हमने ऑपरेशन को इस तरह से अंजाम दिया कि किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा।”
क्या कहता है इजरायल
परमाणु नेटवर्क सिक्योरिटी ब्रीच के मामले को इजरायल ने स्वीकार किया है। इजरायली साइबर सुरक्षा विशेषक्ष चेकपॉइंट के चीफ ऑफ स्टाफ गिल मेसिंग ने कहा कि हालांकि जारी किए गए दस्तावेज़ भविष्य के साइबर खतरों के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं, लेकिन इससे ये स्पष्ट नहीं होता है कि इसके संचालन प्रणालियों पर कंट्रोल किया गया है।
इजरायल के खिलाफ हमले तेज
गौरतलब है कि जब से इजरायल हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ है तभी से इजरायली साइबर सिक्योरिटी को बार-बार निशाना बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि, अब तक किसी को सफलता नहीं मिली। लेकिन इस बार मामला गंभीर है।
टिप्पणियाँ