पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह जिले संगरूर में जहरीली शराब से होने वाले मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। संगरूर जिले के दिड़बा इलाके के गांव गुज्जरां में 8 लोग जहरीली शराब की भेंट चढ़े और आज सुनाम शहर में शराब ने छह लोगों की जान ले ली।
जानकारी के मुताबिक संगरूर के गांव गुज्जरां के बाद अब सुनाम में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है और वहीं एक दर्जन लोगों हालत काफी गंभीर है। सभी को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हैरानी की बात ये है कि जिस ब्रांड की जहरीली शराब से संगरूर में 8 लोगों की मौत हुई है उसी ब्रांड की शराब से सुनाम में 6 लोगों की मौत व एक दर्जन ज्यादा लोगों की हालत खराब हुई है। मृतकों की पहचान ज्ञान सिंह निवासी जखेपल, लछा सिंह निवासी सुनाम टिब्बी रिवादासपुरा, गुरमीत सिंह, लच्छा सिंह, दर्शन सिंह व बुद्धू सिंह के रूप में हुई है। भोला सिंह, बूटा सिंह, कर्मजीत सिंह, दर्शन सिंह, रफी नाथ, परमजीत सिंह, साडी सिंह, रविनाथ व लछमन सिंह की हालत काफी गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मनदीप संधू अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। टिब्बी रविदास पुरा बस्ती में जांच दौरान जहरीली शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। जांच दौरान सामने आया कि इन बोतलों का ब्रांड संगरूर के गुज्जरां में मिली शराब वाला ही है। इलाके की महिलाओं का कहना है कि यहां पर शराब का काला धंधा सरेआम चलता है। सस्ती शराब का लालच देकर लोगों की जान से खेला जाता है। बताया जा रहा है कि इलाके में 10-20 रुपए में शराब बेची जाती है। यही नहीं गिलास में डाल कर भी शराब दे दी जाती है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि शराब पीने वालों को पिछले 2 दिनों से दिखाई देना बंद हो गया था और चक्कर भी आ रहा था। पीड़ित महिलाओं ने विरोध में नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने शराब माफिया से सख्ती के साथ निपटने का दावा किया था, लेकिन दावे के एक दिन बाद ही यह दूसरी घटना घट गई है। राज्य में न केवल नशे का कारोबार नियंत्रण से बाहर हो रहा है बल्कि कानून व्यवस्था भी चरमरा गई है।
टिप्पणियाँ