आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ के लिए अपने साथ ले गया। इस बीच गिरफ्तारी के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस बात की पुष्टि खुद आम नेता आतिशी मार्लेना ने की है।
उन्होंने बताया कि हमने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। आप नेता ने कहा कि हमने सर्वोच्च न्यायालय से इस मामले की तत्काल रात में ही सुनवाई करने का आग्रह किया है। वहीं दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई कोशिश के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली है। प्रवर्तन निदेशालय शाम को उनके आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची और इसके बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी के 9 समन जारी किए जाने के बावजूद वह ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए नहीं गए थे। उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। आज सुबह उन्होंने नई याचिका दायर की, लेकिन हाईकोर्ट से फिर राहत नहीं मिली। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल का फोन भी जब्त कर लिया गया है।
अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद देर शाम ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। अभी भी उनसे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। दिल्ली शराब घोटाले में उन पर बड़े आरोप हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची। आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। अरविंद केजरीवाल को ईडी कल पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी। उन्हें मेडिकल के लिए भी ले जाया जाएगा।
गौरव भाटिया ने केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना कहा
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना करार दिया तो वहीं कपिल मिश्रा ने इसे सत्य की जीत करार दिया है।
टिप्पणियाँ