दिल्ली शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब दिल्ली से भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने CAG की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर 2000 करोड़ रुपए का आरोप लगाया है।
भाजपा नेता ने एक वीडियो जारी कर कहा, “अगर अरविंद केजरीवाल जी में जरा सी भी शर्म बची है तो CAG की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें एक भी पल के लिए सीएम की कुर्सी पर बैठे रहना चाहिए। इसी तरह की सीएजी की एक रिपोर्ट लेकर शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करके राजनीति में आए थे। ऐसी ही सीएजी की रिपोर्ट शीला दीक्षित और कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई का आधार बनी थी।”
BIG : CAG के मुताबिक़ excise policy में ₹ 2000 करोड़ का चार स्तर का घोटाला हुआ
₹ 941 करोड़ जानबूझकर परमिशन की गड़बड़ी
₹ 890 करोड़ – रिटेंडरिंग ना करने के कारण
₹ 144 करोड़ अनियमितताओं के कारण
₹ 27 करोड़ – सिक्योरिटी डिपाजिट में गड़बड़ी के कारण
अब तो ये स्पष्ट है… pic.twitter.com/TfeilmH3eA
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 21, 2024
कपिल मिश्रा के मुताबिक, सीएजी की रिपोर्ट में इस बात खुलासा किया गया है कि दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी के कारण 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। CAG ने अपनी रिपोर्ट में चार स्तर पर घोटाले का पर्दाफाश किया है। इसके तहत पहला घोटाला 941 करोड़ रुपए का है, जिसमें केजरीवाल ने जानबूझकर परमीशन नहीं दिया था। 890 करोड़ रुपए का नुकसान रीटेंडरिंग ना करने के कारण हुआ, जो सरेंडर्ड जोन की रीटेंडरिंग करने से केजरीवाल ने इनकार कर दिया।
इसे भी पढ़ें: नक्सलियों ने पिता को मारा, वामपंथियों ने जेएनयू छात्रों के हक को, प्रेसिडेंशियल डिबेट में वामपंथियों पर जमकर बरसे उमेश
इसके अलावा 144 करोड़ रुपए का नुकसान अनियमितताओं के कारण हुआ। साथ ही 27 करोड़ रुपए का नुकसान सिक्योरिटी डिपॉजिट के कलेक्शन में गड़बड़ी के कारण हुआ। भाजपा नेता ने कहा कि कैग की रिपोर्ट बहुत ही सीरियस डॉक्युमेंट है, जिसे कोर्ट में नापा तौला जाता है और उसमें भी दिल्ली शराब घोटाले का खुलासा हो चुका है। अब अरविंद केजरीवाल के पास सीएम की कुर्सी पर बैठने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है।
कपिल मिश्रा ने कहा, “अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट हैं”
टिप्पणियाँ