पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है जिसमें आतंकवादी हरविंद्र सिंह उर्फ रिंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। पुलिस के अनुसार उक्त दोनों कसोल आईईडी ब्लास्ट मामले में शामिल थे, जिनसे पूछताछ जारी है।
एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि थाना सिटी-1 अबोहर पुलिस ने 15 मार्च को गश्त के दौरान दो लोगों थाना मुल्लांपुर गरीबदास एसएएस नगर मोहाली निवासी रवीतेज और थाना ब्लाक माजरी एसएएस नगर निवासी बलविंदर सिंह को एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित काबू करने में सफलता हासिल की थी।
जांच के दौरान पता चला कि 2022 के हिमाचल प्रदेश के कसोल बम धमाके को गिरफ्तार किए गए दोनों ने अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना सदर कुल्लू हिमाचल प्रदेश में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिनका आज तक कुछ पता नहीं चल सका था।
इस मॉड्यूल को हरविंद्र सिंह रिंदा, गुरूद्वारा सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड, महाराष्ट्र, अब पाकिस्तान द्वारा हैंडल किया जा रहा था, जिसने उनको सैलानियों में दहशत पैदा करने के लिए हिमाचल प्रदेश की मणिकर्ण घाटी में यह धमाका करने का कार्य सौंपा था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय पर्यटन की तस्वीर का खराब करने की कोशिश की जा रही थी।
टिप्पणियाँ