CAA के खिलाफ दाखिल 200 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट पर सुप्मेंरीम कोर्ट ने आज सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सीएए पर किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार से सीएए पर तीन हफ्ते में जवाब तलब किया है।
बता दें कि सुनवाई के दौरान CJI ने केंद्र सरकार से पूछा कि नोटिफिकेशन पर रोक की मांग वाली याचिका पर जवाब देने के लिए उनको कितना समय चाहिए। जिस पर केंद्र की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल ने 4 हफ्ते का का समय मांगा था। हालांकि अदालत ने जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र को तीन हफ्ते का समय दिया है जिसके बाद अब मामले में अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी।
टिप्पणियाँ