इजरायल हमास के खिलाफ युद्ध में अपनी ताकत झोंक रहा है, लेकिन बावजूद इसके 5 माह के बाद भी उसे हमास को खत्म करने में सफलता नहीं मिली है। लेकिन, इतना जरूर है कि इजरायली बल इनपुट्स के आधार पर लगातार आतंकियों को ढेर कर रहे हैं। इसी क्रम में आईडीएप ने एक बार फिर गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में से एक अल शिफा अस्पताल पर जबरदस्त रेड की। इस हमले 40 हमास के आतंकी मारे गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ को सोमवार को खुफिया जानकारी मिलती है कि हमास के कई सीनियर कमांडर अल शिफा अस्पताल में इकट्ठे हुए हैं। ये सभी बड़े हमले की योजना पर काम कर रहे थे। फिर क्या था आईडीएफ की 401वीं बख्तरबंद ब्रिगेड, स्पेशल फोर्स और एलआईयू शिन बेट अस्पताल को घेर कर ऑपरेशन शुरू कर दिया।
जबरदस्त मुठभेड़ में इजरायल ने हमास के एक सीनियर कमांडर को ढेर कर दिया। IDF के मुताबिक, मारे गए हमास के सीनियर कमांडर की पहचान फाइक मबौह के तौर पर हुई है। उसे इजरायली सेना की 13 कमांडो यूनिट ने ढेर कर दिया। मबौह हमास की इंटर्नल सिक्योरिटी ऑपरेशन का प्रमुख था। वह अल शिफा अस्पताल में ही छुपा हुआ था और वहीं से आतंकी गतिविधियां संचालित करता था।
इसे भी पढ़ें: तालिबान के विरुद्ध क्या पक रहा है पाकिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच?
इजरायल की इंटर्नल खुफिया एजेंसी शिन बेट का कहना है कि हमास आतंकी मबौह गाजा पट्टी में अलग-अलग हमास यूनिट्स को सिंक्रोनाइज करता था। उसके साथ ही अल शिफा अस्पताल के अंदर 20 आतंकी मारे गए हैं। जबकि, अस्पताल के आसपास मुठभेड़ में 20 आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
इस मुठभेड़ में एक इजरायली सैनिक की भी मौत हो गई।
अब तक 31000 से अधिक मौतें
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि जब से ये युद्ध शुरू हुआ है तब से अब तक गाजा में करीब 31000 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, करीब 70000 लोग घायल हुए हैं। इस युद्ध के कारण गाजा में भुखमरी फैल गई है। लोग भूखे मरने को मजबूर हैं।
टिप्पणियाँ