मुरादाबाद में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग रख डाली. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बयान के साथ लोग उनका समर्थन करने उतर गए और उनकी मांग का यह वीडियो भी तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है.
कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- “मुरादाबाद को मुरादाबाद कहना उचित नहीं है, अगर इससे किसी को आपत्ति हो तो आई एम वैरी-वैरी नोट सॉरी, हमको ऐसा लग रहा है जिस नगर में सिद्धबली हनुमान मंदिर हो, हरिहर मंदिर हो, गढ़गंगा हो, शीतला माता मंदिर हो, कालका माता मंदिर हो, वैरनी शिव महाराज का मंदिर हो, नीब करौली बाबा का मंदिर हो, ऐसे में मुरादाबाद कहना ही इन मन्दिरों की अवहेलना है. अब मुरादाबाद को माधव नगर कर देना चाहिए”.
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की कथा का आयोजन लोहिया स्टेट नया मुरादाबाद सेक्टर 6 में हो रहा है. यहाँ पर ये आयोजन 3 दिन चलेगा। 19 मार्च को सुबह नौ बजे से दिव्य दरबार का आयोजन होगा। उसके बाद दोपहर दो बजे से भव्य हनुमंत कथा का आयोजन शुरू होगा।
Leave a Comment