दिल्ली: भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ आज से, 2000 स्टार्टअप हो रहे शामिल

स्टार्टअप महाकुंभ में आएंगे 1000 से अधिक निवेशक, 300 इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, 3000 प्रतिनिधि, 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल, भारत के 3000 भावी उद्यमी

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। प्रगति मैदान परिसर में स्थापित भारत मंडपम में आज से शुरू हुए तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ में सफलता की कहानियां फलक पर आएंगी। दो हजार स्टार्टअप इसमें शामिल हो रहे हैं। इसमें 10 थीम पवेलियन हैं। यह जानकारी उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने कहा कि 1000 से अधिक निवेशक, 300 इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, 3000 प्रतिनिधि, 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल, भारत के 3000 भावी उद्यमी, 50 से अधिक यूनिकार्न और 50,000 से अधिक व्यावसायिक आगंतुक इसके साक्षी होंगे।

कुमार के अनुसार, यह कार्यक्रम एसोचैम, नैसकाम, बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन ऐंड एडवाइजरी फाउंडेशन, टीआइई और इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन के सहयोगात्मक प्रयासों से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। साथ ही केंद्र के कई मंत्रालय भी किसी न किसी रूप में इस आयोजन का हिस्सा हैं।

Share
Leave a Comment