उत्तराखंड में कांग्रेस को छोड़ने वाले नेताओं में राजेंद्र भंडारी भीं शामिल हो गए जोकि वर्तमान में बद्रीनाथ क्षेत्र से विधायक है। विधायक भंडारी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और राज्य चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने नई दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
पौड़ी गढ़वाल सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में गणेश गोदियाल के नाम की घोषणा होते ही पार्टी से ठाकुर नेताओ का पार्टी की सदस्यता से त्याग पत्र देने का सिलसिला थम नहीं रहा। बीते कल पूर्व विधायक विजय पाल सजवान, माल चंद , विधायक का चुनाव लड़ चुकी हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुंसाई ने भी कांग्रेस छोड़ दी, इनमे पूर्व विधायको ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
लोक सभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में मची भगदड़ से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस के नेता अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नही है। आज मौजूदा कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी का पार्टी छोड़ना इस बात का संकेत है कि उन्होंने बहुत सोच समझ का फैसला लिया होगा क्योंकि उन्हें इसके लिए दोबारा उपचुनाव में भी जाना पड़ सकता है।
खबर है कि अगले एक दो दिन में कुछ और बड़े कांग्रेस के नेता बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ