गत मार्च को इंदौर में जोगी कालबेलिया सपेरा समाज का प्रांत महासम्मेलन आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य था ‘हिंदव: सोदरा: सर्वे, न हिंदू पतितो भवेत्’ की भावना को बल देना। बता दें कि घुमंतू समाज की जातियों में कालबेलिया सपेरा समाज एक प्रमुख जाति है। मालवा में इस जाति की अच्छी-खासी जनसंख्या है। 90 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करते हैं।
सम्मेलन को घुमंतू कार्य, राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख हीरालाल, मध्य प्रदेश बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र मोर, समाज सुधारक कृष्णा सिसोदिया, बाबूलाल बंजारा, महामंडलेश्वर मधुसूदन जी महाराज, घुमंतू कार्य के प्रांत संयोजक कैलाश पटेल आदि ने संबोधित किया।
कैलाश पटेल ने कहा कि हमें अपने आस्था केंद्रों के माध्यम से अपने समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करना चाहिए। हम सभी भारत माता के पुत्र हैं, माता के लिए सभी पुत्र समान हैं। वह सभी से समान स्नेह करती है। हम सभी समरस भाव लेकर समाज में कार्य करते हैं। हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए।
समाज में राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने हेतु मैं हिंदू हूं। इस भाव को लक्षित करते हुए समाज में स्वावलंबन, शिक्षा एवं नशा मुक्ति हेतु सामूहिक प्रयास होने चाहिए। महामंडलेश्वर मधुसूदन जी महाराज ने लोगों को नशा-मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया। साथ ही घुमंतू समाज के क्षेत्र प्रमुख गोरेलाल का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
टिप्पणियाँ