रविवार को नोएडा की सेक्टर-20 थाना पुलिस ने बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस एल्विश का मेडिकल कराकर उससे पूछताछ कर रही है. इसके बाद एल्विश जिला को न्यायालय में पेश करके जेल भेजने की प्रकिया की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-20 थाना पुलिस ने एल्विश यादव को सांपों की तस्करी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। जहां पर डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी एल्विश यादव से पूछताछ कर रहे हैं। यह कार्रवाई भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर की गई है।
बता दें कि पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में छापेमारी की थी। जिसमे 5 आरोपी पकड़े गए थे। इस दौरान पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में वे सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे। उसके बाद अब सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली थी। जिसके बाद अब रिपोर्ट में सांपों की तस्करी का मामला सही साबित पाया गया है। जिसके पास पुलिस हरकत में आई रविवार को एल्विश यादव को हिरासत में ले लिया है।
वहीं इस मामले में डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। सेक्टर-20 थाना पुलिस एल्विश यादव से पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ