गांधीनगर: गुजरात का गृह विभाग सिर्फ अपराधियों को ही नहीं बल्कि पुलिस को भी नहीं बख्शता। पिछले तीन सालों में गृह विभाग ने 570 पुलिस स्टेशनों के 6529 पुलिस अधिकारियों और 23,555 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
गुजरात में पिछले तीन साल में जिस थाना क्षेत्र में शराब और जुआ पकड़ा गया, वहां के पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने दी जानकारी के मुताबिक इन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नकद जुर्माना, वेतन वृद्धि रोकने, विभागीय प्रारंभिक जांच, ड्यूटी से निलंबन जैसी कार्रवाई की गई है। अपने थाना क्षेत्र में शराब और जुए के खिलाफ लापरवाही बरतने वाले 53 थानेदारों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी बाकी है।
आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने हाल ही में पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है, जिस पर कोई भी नागरिक पुलिस अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है।
Leave a Comment