दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजे समन 18 और 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किल फिर बढ़ गई है, ईडी ने फिर समन भेजा है

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किल फिर बढ़ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से नया समन भेजा गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।

शनिवार को ही दिल्ली आबकारी घोटाला के मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को राहत मिली थी। उन्हें निजी मुचलके पर जमानत दी गई थी। इसके बाद रविवार को अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से नया समन भेजा गया है। अरविंद केजरीवाल को गुरुवार 21 मार्च को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी की तरफ से ये 9वां समन है।

जल बोर्ड मामले में भी समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 18 मार्च के लिए समन जारी किया है। ED दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग और अपराध की कथित आय के शोधन की जांच कर रही है।

वहीं, आम आदमी पार्टी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। पार्टी का आरोप है कि लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नया केस खोला है। पार्टी का दावा है कि ईडी का मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है।

कोर्ट से नहीं मिली थी राहत

इससे पहले सीएम केजरीवाल को सेशन कोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। कोर्ट ने समन पर रोक लगाने से इंकार कर दिया थी। ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें की थी। सात फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की पहली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। दिल्ली आबकारी घोटाला के मामले में पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च, 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। संजय सिंह की जमानत याचिका राऊज एवेन्यू कोर्ट खारिज कर चुका है। संजय सिंह की जमानत याचिका हाई कोर्ट भी खारिज कर चुका है, जिसके बाद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है। सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट भी खारिज कर चुका है।

(इनपुट सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment

Recent News