मुस्लिम लीग ने जुमे के दिन वोटिंग का किया विरोध
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा 18वें लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी रणभेरी बज चुकी है। लेकिन आयोग द्वारा नियत वोटिंग डेट पर अब मुस्लिम लीग को दिक्कतें होनी शुरू हो गई हैं। इस्लामिक संगठन का कहना है कि केरल और तमिलनाडु में जुमे के दिन वोटिंग होने से उसे दिक्कत हैं। उसने चुनाव आयोग से इसकी तारीखों को बदलने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: Sandeshkhali Case: CBI ने शेख शाहजहां के भाई शेख अलोमगीर समेत मफौजर मुल्ला, सिराजुल मुल्ला को गिरफ्तार किया
केरल कौमुदी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम लीग महासचिव PMA सलीम ने चुनाव आयोग के इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि आयोग के इस कदम से मतदाताओं, चुनाव ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों और मतदान एजेंटों को असुविधा होगी। मुस्लिम लीग ने कहा है कि वह इस मामले को तत्काल चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएगा।
इसे भी पढ़ें: गुजरात: पाकिस्तान से आए 18 शरणार्थियों को दी भारत की नागरिकता, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने किया अभिनंदन
सलाम का कहना है कि जुमे (शुक्रवार) के दिन मुसलमान मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं। नमाज अदा की जाती है। अगर चुनाव आयोग जुमे के दिन मतदाम कराएगा तो केरल और तमिलनाडु में मुश्किलें खड़ी होंगी। पीएमए सलाम ने मांग की कि चुनाव आयोग इस मामले पर पुनर्विचार करने के लिए तैयार रहे।
गौरतलब है कि शनिवार को चुनाव ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। इनमें से पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, दूसरा चरण 26 अप्रैल को है। अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा और 4 जून को इसके रिजल्ट आएंगे। खास बात ये है कि इस बार के लोकसभा चुनावों के साथ ही 26 राज्यों में उपचुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
Leave a Comment