Loksabha Election 2024 dates: भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा और इसमें 102 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 7 मई को 94 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण 13 मई को मतदान होगा और इसमें 96 सीटें शामिल हैं। पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी और इसमें 49 सीटें होंगी। छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर मतदान होगा। सातवें चरण में 1 जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
– यूपी, बिहार और बंगाल में 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे
- राज्य – मतदान
आंध्र प्रदेश – 13 मई
अरुणाचल प्रदेश – 19 अप्रैल
असम – 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई
छत्तीसगढ़ – 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई
गोवा – 7 मई
गुजरात – 7 मई
हरियाणा – 25 मई
मध्य प्रदेश – 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई
महाराष्ट्र – 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई
राजस्थान – 19 अप्रैल, 26 अप्रैल
उत्तराखंड – 19 अप्रैल
दिल्ली – 25 मई
4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी
4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। आंध्र प्रदेश में 13 मई, सिक्किम और अरुणाचल में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। ओडिशा में मतदान 13 मई से 4 चरणों में होंगे। हरियाणा, हिमाचल, झारखंड और यूपी समेत 26 विधानसभाओं में उपचुनाव होंगे।
चुनाव में हिंसा की जगह नहीं
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है… हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
96.8 करोड़ मतदाता हैं
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है। हमारे पास कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं। 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं और 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा… इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की दिव्यांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं।”
टिप्पणियाँ