नई दिल्ली । निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग (ईसी) चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में यानि 19 अप्रैल 102 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 07 मई को 94 सीटों पर मतदान होगा। चौथा चरण का मतदान 13 मई को होगा, जिसमें 96 सीटों पर वोटिंग होगा। पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों और सातवें चरण में 01 जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद मतगणना चार जून को होगी।
जानिए उपचुनाव और विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सबसे पहले बाई इलेक्शंस की तारीख का ऐलान किया। जो कि वहां पर होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही होंगे। साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। इनके वोटों की गिनती भी 4 जून को होगी।
पोलिंग बूथ पर उपलब्ध रहेंगी जरूरी सुविधाएं
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि वोटर्स के लिए हर बूथ पर जरूरी सुविधाएं होंगी। जहां पीने का पानी, पुरुष-महिला के लिए अलग शौचालय, रैंप, व्हीलचेयर आदि मौजूद रहेंगे।
पर्यावरण का रखा जाएगा ध्यान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान पर्यावरण का भी ध्यान रखेंगे। बूथ के बाहर वेस्ट मैनेजमेंट बेहतर हो। कागज का इस्तेमाल कम से कम होगा।
मोबाइल देगा सभी जानकारी
कोई भी वोटर एपिक नंबर से अपना वोटर कार्ड मोबाइल से डाउनलोड कर सकता है। इसके अलावा बूथ नंबर और कैंडिडेट की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।
नोट के बदले वोट पर होगा कड़ा एक्शन साथ संदिग्ध ट्रांजैक्शन रहेगी नजर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अगर कहीं कोई नोट के बदले वोट की मंशा के साथ पैसे बांटने का काम कर रहा है तो उसका फोटो खींचकर हमें भेजें। हम आपकी लोकेशन ट्रैस करके उस पर ऐक्शन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा चुनाव के दौरान सभी तरह के संदिग्ध ट्रांजैक्शंस पर नजर रखी जाएगी। साड़ी, कुकर आदि बांटने वालों पर नजर रहेगी। धनबल के दुरुपयोग को लेकर सख्ती बरती जाएगी।
चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं, नहीं होगा वॉलंटियर और कांट्रैक्चुल स्टाफ का इस्तेमाल
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिंसा का चुनाव में कोई स्थान नहीं होगा। हर जिले में कंट्रोल रूम, जिसमें पांच फीड्स होंगे। यहां पर एक सीनियर अधिकारी होगा। हम मसल पावर पर कंट्रोल करेंगे। इसके अलावा इस बार चुनाव के दौरान राज्यों तैनात वॉलंटियर और कांट्रैक्चुअल स्टाफ को काम में नहीं लिया जाएगा।
गलत सूचना पर कड़ा ऐक्शन, जल्द आएगी नई वेबसाइट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मिस-इंफॉर्मेशन यानी गलत सूचना के मामले में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फेक न्यूज फैलानों वालों पर कड़ा ऐक्शन होगा और आईटी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में लोगों को ट्रेनिंग दी गई है। इसके साथ ही चुनाव आयोग जल्द ही एक नई वेबसाइट लांच करने जा रहे हैं। इसमें मिथ बनाम रिएलिटी के बारे में बताया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि मिथ क्या है और उसकी सच्चाई क्या है।
प्यार-मोहब्बत से हो प्रचार, जाति धर्म न बने आधार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जाति-धर्म आधारित अपील न की जाए। इसके अलावा बच्चों का इस्तेमाल भी प्रचार में नहीं किया जाए सकेगा। प्रचार में निजी हमले न करें। प्यार-मोहब्बत से चुनाव प्रचार करें। इस दौरान उन्होंने रहीम का दोहा सुनते हुए कहा- ‘रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय, जोड़े ते फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाए’।
टिप्पणियाँ