बेरी जी ने लिया नेत्रदान और देहदान का संकल्प

दधीचि देहदान समिति, देहरादून पिछले दो वर्ष से नेत्रदान, देहदान और अंगदान में वरिष्ठ प्रचारक श्री अशोक बेरी ने भी नेत्रदान और देहदान का संकल्प लिया है।

Published by
WEB DESK

दधीचि देहदान समिति, देहरादून पिछले दो वर्ष से नेत्रदान, देहदान और अंगदान के बारे में जागरूकता ला रही है। अब तक 260 लोग इसका संकल्प पत्र भर चुके हैं।

इस दौरान आठ मृत देह राजकीय दून मेडिकल कॉलेज को तथा 11 जोड़ी कॉर्निया महंत इंद्रेश अस्पताल और निर्मल नेत्र चिकित्सालय ऋषिकेश को उपलब्ध कराए गए हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य और वरिष्ठ प्रचारक श्री अशोक बेरी ने भी नेत्रदान और देहदान का संकल्प लिया है।

Share
Leave a Comment