उत्तराखंड में क्या हरिद्वार और देहरादून जिले में गौ हत्यारे सक्रिय हैं? क्या गौवंश मांस की डिलीवरी ऑर्डर देने पर हो रही है? क्या गौ तस्कर यहां यूपी से आकर अपना धंधा कर रहे हैं? अगर आप इन सवालों का जबाव ढूंढने की कोशिश करेंगे तो इसका जवाब आपको हां में मिलेगा। इन्ही विषयों की जानकारी के बाद सरकार ने गौ वंश के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है और अब इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया जा रहा है।
गौतस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रावधान पिछले बजट सत्र में बिल लाकर उसे कानून का रूप दे दिया गया था। यूपी में योगी सरकार की सख्ती की वजह से उत्तराखंड से लगे सीमावर्ती कस्बों के गौ वंश हत्यारे और तस्कर देवभूमि में आकर अपने कृत्यों को अंजाम दे रहे थे। उत्तराखंड में इतने सख्त कानून नहीं थे कि इन पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। खास तौर पर हरिद्वार जिले में जितने भी केस ऐसे दर्ज किए गए उनके आरोपी जमानत पर बाहर आ गए।
इसे भी पढ़ें: वामपंथियों और मुस्लिम संगठनों की CAA विरोधी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 19 मार्च तय की डेट
लेकिन, उत्तराखंड की धामी सरकार ने पिछले बजट सत्र में गौ अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गैंगस्टर एक्ट का प्रावधान लाकर अब प्रभावी कारवाई तेज कर दी है।
हरिद्वार में बरामद हुआ गौवंश मांस
बहादराबाद पुलिस ने ग्राम बढ़ेडी में छापा मार कर चार क्विंटल गौ वंश मांस को जब्त किया है। यहां गौ वंश अवशेष और धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं। इस कृत्य को अंजाम दे रहे तीन लोग पुलिस को आता देख फरार हो गए, जिनकी पहचान अनीस, सलमान और नफीस के रूप में की गई है। चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि मांस का सैंपल परीक्षण के लिए भेजा गया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। इस मामले में गो संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।
पिरान कलियर में भी मिला गौ मांस
क्षेत्र की एक दुकान पर छापा मार कर पुलिस और गौ संरक्षण स्क्वाड ने 40 किलो गौ वंश मांस बरामद किया है। पुलिस उप निरीक्षक नीरज कुमार ने नई बस्ती क्षेत्र में ये बरामदगी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
सभी पर लगेगी गैंगस्टर की धारा : एडीजी अंशुमान
पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ए अंशुमान ने कहा है कि पूरे राज्य में गौ हत्या और तस्करी पर रोक लगाने के लक्ष्य से पुलिस अभियान चला रही है और गौ संरक्षण अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी से यहां आकर ऐसे कृत्य करने वालों की जानकारी विभाग को मिली थी, जिसके बाद ये अभियान शुरू किया गया है।
टिप्पणियाँ