Israel Hamas War: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का नरसंहार का आरोप, कहा-IDF ने सहायता का इंतजार कर रहे 29 लोगों की हत्या की

हालांकि, इजरायल ने फिलिस्तीन के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Published by
Kuldeep singh

इजरायल हमास युद्ध के बीच एक बार फिर से इजरायल पर मानवीय सहायता का इंतजार कर रहे गाजा के लोगों पर हमले कर उनकी हत्या करने का आरोप लगा है। ये आरोप गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लगाया गया है। उसका कहना है कि गुरुवार को गाजा पट्टी के लोग मानवीय सहायता का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान इजरायली सेना ने हमले कर दिए। इसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पहली घटना हमास शासित मध्य गाजा पट्टी स्थित अल नुसीरत शिविर की है, जहां एक सहायता वितरण केंद्र पर इजरायल ने एयरस्ट्राइक कर दी। इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। दूसरी घटना उत्तरी गाजा की है, जहां चौराहे पर लोगों की भीड़ मानवीय सहायता के ट्रकों का इंतजार कर रही थी, तभी आईडीएफ ने गोलीबारी कर दी। इस हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए और 150 लोग घायल हो गए।

पहले भी लगा था इजरायल पर आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले 29 फरवरी को इजरायल पर ये आरोप लगे थे कि गाजा सिटी में लोग सहायता वितरण का इंतजार कर रहे थे और तभी आईडीएफ ने हमला कर दिया। इसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी।

इजरायल ने हमले से किया इनकार

वहीं इजरायल ने फिलिस्तीन के इन आरोपों से साफ इंकार कर दिया है। आईडीएफ का कहना है कि वह घटना का आकलन कर रहा है और मीडिया में केवल विश्वसनीय जानकारी देने में भरोसा करता है। बता दें कि इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को घटी उस वारदात के बाद हुआ, जब हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर नरसंहार किया था। इस हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई थी और हमास के आतंकी 252 लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे।

तब से शुरू हुए इस युद्ध में गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तब से, गाजा पर इजरायल के हवाई, समुद्री और जमीनी हमले में 31,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और 71,500 से अधिक घायल हुए हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News