नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विवादास्पद बयान को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने CAA को देश के लिए खतरनाक बताया हैं। जिस पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा
कपिल मिश्रा ने अपने पोस्ट में कहा- केजरीवाल के विधायक और वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ने रोहिंग्या मुसलमानों को टेंट, राशन और हर परिवार को दस हज़ार रुपये दिये। आज हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध शरणार्थी की बात आते ही विरोध शुरू।
कपिल मिश्रा ने अपनी पोस्ट में केजरीवाल से 2 सवाल पूछते हुए कहा-
1. रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये क्या AAP के दामाद लगते हैं?
2. हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी शरणार्थियों से दुश्मनी क्यों ?
इसके अलावा कपिल मिश्रा ने अपने वीडियो में कहा है कि बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएए के बारे में अरविंद केजरीवाल का बयान विषैला है। वो आज हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध शरणार्थियों को लेकर झूठ बोल रहे हैं। लोगों की नौकरियां चली जाएंगी, इस तरह की बातें कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि आज हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध शरणार्थी की बात आते ही विरोध शुरू हो गया है, लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में उनकी क्या राय है?
Watch : केजरीवाल का काला सच इस वीडियो में देखिए –
कैसे केजरीवाल के विधायक और वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ने रोहिंग्या मुसलमानों को टेंट, राशन और हर परिवार को दस हज़ार रुपये दिये
आज हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध शरणार्थी की बात आते ही विरोध शुरू
केजरीवाल से सवाल :
1. रोहिंग्या और… pic.twitter.com/Q3BKe0kYer
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 14, 2024
CAA को लेकर क्या बोले अरविंद केजरीवाल
दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बुधवार को कहा, ‘इस कानून (सीएए) के साथ, केंद्र की भाजपा सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से बड़ी संख्या में गरीब अल्पसंख्यकों के भारत आने के गेट खोल दिए हैं। यह 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन होगा। कानून-व्यवस्था चरमरा जाएगी। दिल्ली में चोरी, रेप, डकैती जैसे अपराध बढ़ेंगे। सीएए लागू होने के बाद अगर पड़ोसी देशों के डेढ़ करोड़ अल्पसंख्यक भी भारत आ गए तो यह स्थिति ‘खतरनाक’ हो जाएगी।’
टिप्पणियाँ