दूरदर्शन पर रोजाना सुबह प्रसारित होगी रामलला के श्रृंगार की आरती

- केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स प्लेटफार्म पर दी जानकारी

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली । अब प्रभु श्री रामलला के दिव्य दर्शन रोजाना दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर होंगे। दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर रोजाना सुबह श्री रामलला की नित्य शृंगार आरती का प्रसारण किया जाएगा।

मंगलवार को इस बारे में जानकारी साझा करते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रसार भारती ने प्रभु श्रीराम में भक्तों की अनन्य आस्था को देखते हुए इस बड़ी सुविधा की शुरुआत की है।

अनुराग ठाकुर ने एक्स प्लेटफार्म पर कहा “ सब बिधि सब पुर लोग सुखारी, रामचंद्र मुख चंदु निहारी।आप सभी के साथ यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव कर रहा हूं कि अब आप अब हर दिन अपने घर से ही प्रभु श्री रामलला के दिव्य दर्शन कर पायेंगे। अयोध्या राममंदिर से प्रभु रामलला की नित्य शृंगार आरती का प्रसारण, दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर डीडी नेशनल पर प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे होगा।”

सौजन्य – सिंडिकेट फीड 

Share
Leave a Comment