केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही देश भर में सीएए लागू हो गया है बीजेपी ने सीएए की अधिसूचना जारी होने पर एक और गारंटी पूरी होने की बात कही। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कहा कि मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर पूरी की अपनी गारंटी।
इसके जरिये उन गैरमुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी जो 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए हैं।
नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 कहे जाने वाले ये नियम CAA-2019 के तहत पात्र व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाएंगे। आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में जमा किए जाएंगे जिसके लिए एक वेब पोर्टल प्रदान किया गया है।
इससे पहले गृह मंत्रालय (MHA) ने सोशल मीडिया के जरिये सूचना दी थी कि आज नागरिकता(संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA-2019) के तहत नियमों को अधिसूचित करेगा।
केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही बताया था कि लोकसभा चुनाव से पहले CAA की अधिसूचना जारी हो जाएगी… किसी को भी इससे परेशानी नहीं है लेकिन हमारी मुख्यमंत्री को इससे नींद नहीं आ रही है।”
2016 में संसद में पेश किया गया था विधेयक
नागरिकता संसोधन विधेयक वर्ष 2016 में संसद में पेश किया गया था। 10 दिसंबर 2019 को लोकसभा में और अगले दिन राज्यसभा में पास हुआ। 12 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह विधेयक कानून बना। 11 मार्च 2024 को केंद्र सरकार ने सीएए की अधिसूचना जारी कर दी।
टिप्पणियाँ