कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार जांच में जुटी हुई है। संदिग्ध आरोपी को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में पता चला है कि संदिग्ध बेल्लारी बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इसमें देखा गया कि आरोपी ने दो लोगों से बात की। वो कुलबुर्गी के राम मंदिर सर्किल भी गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को एनआईए ने इसको लेकर कुछ तस्वीरें रिलीज की, जिसमें संदिग्श को बिना टोपी के देखा गया। बेल्लारी बस स्टैंड पर पहले संदिग्ध देखा गया। वहां से उसने एक ऑटो ली और शहर के अंदर चला गया। NIA की टीम लगातार उसके पीछे पड़ी हुई है और उसे ट्रेस करने की कोशिशें कर रही है। फिलहाल आरोपी को कर्नाटक के कलबुर्गी में स्पॉट किया गया है। बताया जाता है कि आरोपी ने जिन दो व्यक्तियों से बात की थी वो दोनों कलबुर्गी के ही रहने वाले हैं। ये दोनों व्यक्ति बस नंबर KA 32 F 1885 में सवार होकर बेल्लारी से कलबुर्गी पहुंचे। वहां पहुंचते ही एक राम मंदिर सर्किल पर नीचे उतर गया, जबकि दूसरा शहर के बस स्टैंड पर उतरा।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय महिला का शव कूड़ेदान में मिला, पति पर हत्या का आरोप, परिजनों ने विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार
बहरहाल, जहां लगातार रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक छान रही है। जांच एजेंसी को इस बात का भी शक है कि हो सकता है कि रामेश्वरम कैफे में धमाके का आऱोपी PFI से जुड़ा हो।
NIA ने रखा है 10 लाख रुपए का इनाम
गौरतलब है कि रामेश्वरम कैफे धमाके के मामले की जांच कर रही एनआईए लगातार धमाके से जुड़े कथित संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के लिए उसकी तस्वीरें जारी कर रही है। यहीं नहीं जांच एजेंसी ने तो आरोपी की पहचान बताने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
टिप्पणियाँ