अवैध रेत खनन के आरोपी सुभाष यादव को ED ने गिरफ्तार किया, 2 करोड़ कैश बरामद, लालू यादव से है करीबी रिश्ता

अकूत संपत्ति के मालिक यादव को पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने ही झारखंड के चतरा से चुनावी मैदान में उतारा था, हालांकि, उन्हें हार ही नसीब हुई थी।

Published by
Kuldeep singh

बिहार में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के करीबी और अवैध बालू खनन के आरोपी सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें बेउर जेल में रखा गया है। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने सुभाष यादव के 6 अड्डों पर 14 घंटे तक लगातार छापेमारी की थी। उनके दानापुर स्थित घर से जांच एजेंसी को 2 करोड़ रुपए कैश मिले थे।

इसे भी पढ़ें: LS चुनाव की मजबूरी! WB में पहली बार रामनवमी पर सरकारी ‘छुट्टी’, BJP बोली-बहुत देर हो चुकी

ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सुभाष यादव के दानापुर स्थित तकियापर घर से ये कैश बरामद किए गए थे। इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ने सुभाष यादव के सगुना मोड़ स्थित मां मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ स्थित पानी प्लांट, शाहपुर थाना के क्षेत्र के ऑफिस सहित कई ठिकानों रेड की। आरजेडी नेता सुभाष यादव के लालू यादव के साथ बहुत ही करीबी रिश्ता है। वह आरजेडी से पूर्व विधायक रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: सनातन धर्म से जुड़ी याचिका पर ‘जाति-वर्ण’ वाले फैसले में मद्रास HC का बदलाव, कहा-‘जातियों का वर्गीकरण हालिया घटना’

अकूत संपत्ति के मालिक यादव को पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने ही झारखंड के चतरा से चुनावी मैदान में उतारा था, हालांकि, उन्हें हार ही नसीब हुई थी। गौरतलब है कि सुभाष पर ये कोई पहली बार नहीं है जब रेड हुई हो। इससे पहले भी उनके आवास पर कई बार इनकम टैक्स, सीबीआई छापेमारी कर चुकी है। छापेमारी के दौरान सुभाष यादव के करीबी विजय यादव के आवास की भी तलाशी जांच एजेंसी ने ली। ईडी की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

कई सफेदपोशों पर जांच एजेंसी की नजर

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय बेहिसाब संपत्तियां कमाने वाले लोगों पर नजर रख रही है। इससे पहले जांच एजेंसी ने आरजेडी के एमएलसी विनोद जायसवाल के ठिकानों पर 6 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान ईडी ने आरजेडी नेता के घर से कई सारे अहम दस्तावेजों को जब्त किया है।

 

Share
Leave a Comment

Recent News