गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल दिनों दिन तीखे तेवर अपनाता जा रहा है। IDF दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े शहर राफा में मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च करने जा रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि राफा पर इजरायल द्वारा हमले की योजना ‘रेड लाइन’ होगी। लेकिन, हम कभी इजरायल को छोड़ने वाले नहीं है। क्योंकि उसकी सुरक्षा अभी भी महत्वपूर्ण है।
MSNBC चैनल को दिए एक इंटरव्यू में जो बाइडेन ने ये बातें कही। उन्होंने विरोधाभाषी बातें करते हुए इशारों में इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाया और कहा कि हमास के पीछे जाने के बाद 30,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी नहीं मारे जा सकते। वहीं दूसरी ओर बाइडेन ने एक बार फिर से इजरायल के प्रति अपना समर्थन भी व्यक्त किया। बाइडेन और उनके सहयोगियों ने इजरायल से अपील की है कि राफा शहर में हमला करने से पहले वह वहां से लोगों को बाहर निकालने की योजना तैयार करे। तब तक वह राफा में कोई बड़ा हमला न करे।
https://twitter.com/MSNBC/status/1766602299923653009?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1766602299923653009%7Ctwgr%5Efdcaac72e4aba94edf955ee3c54a1022f65dc628%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesofisrael.com%2Fliveblog_entry%2Fbiden-says-idf-rafah-invasion-a-red-line-but-asserts-hell-never-leave-israel%2F
हालांकि, इजरायल ने अभी तक राफा शहर में जमीनी हमला नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि राफा गाजा का आखिरी शहर औऱ हमास का आखिरी गढ़ माना जाता है, जहां आतकियों के छिपे होने की संभावना है। यहां पर गाजा की 23 लाख आबादी शरण लिए हुए है।
इसके साथ ही बाइडेन इजरायल को चेतावनी भी देते हैं कि हम सभी हथियारों की आपूर्ति रोकने जा रहे हैं, ताकि उनकी सुरक्षा के लिए उनके पास कोई आयरन डोम न हो। बाइडेन ने जोर देकर कहा कि इजरायल को निर्दोषों की मौतों पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके साथ उन्होंने लोगों की मदद करने के 6 सप्ताह के युद्धविराम के आह्वान को दोहराया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रमदान के महीने की शुरुआत से युद्ध विराम लागू हो सकता है।
बाइडेन यह भी कहते हैं कि 7 अक्टूबर को हमास के कारण इजरायल को जो आघात मिले हैं, उनसे निपटने के अन्य तरीके हैं। बता दें कि हमास द्वारा किए गए बर्बर हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई थी और हमास के आतंकियों ने 253 लोगों का अपहरण कर लिया गया था।
टिप्पणियाँ