उत्तराखंड के नैनीताल से लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां नेपाली दूतावास के दिशा-निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने भीमताल क्षेत्र से मोहम्मद इसराफिल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर उक्त युवक पर नेपाल से एक 16 साल की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर यहां लाकर, नाम बदल कर शादी किए जाने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार परसागंज नेपाल की रहने वाली लड़की, जिसका नाम मुन्ना महंतो बताया गया है। उसे मुस्लिम युवक मोहम्मद इसराफिल, अपने प्रेम जाल में फंसा कर 11 दिसंबर को भीमताल ले आया और उसके साथ घोड़ाखाल मंदिर में शादी कर ली। नाबालिग ने उसे हिंदू समझा। पीड़िता के अनुसार एक दिन मोहम्मद का फोन घर छूट गया तो किसी की कॉल आने पर पता चला कि वो मुस्लिम है।
इसे भी पढ़ें: पछुवा देहरादून में मुस्लिम रहनुमा करवा रहे अवैध कब्जे, MMDA ने बुल्डोजर चला ध्वस्त की राशिद की अवैध प्लाटिंग
पीड़िता ने व्हाट्सएप कॉल करके अपने परिजनों तक बात पहुंचाई, नेपाल से परिजनों द्वारा बेतिया बिहार में एसएसबी चौकी पर जाकर मदद मांगी। एसएसबी के जरिए इसकी सूचना नेपाली दूतावास को दी गई। इसके साथ ही इसकी खबर मिशन मुक्ति फाउंडेशन को भी लग गई। मुक्ति फाउंडेशन मानव तस्करी के खिलाफ सक्रिय रहने वाली दिल्ली में संस्था है। संस्था के अध्यक्ष वी के सिंह के जरिए ये खबर उत्तराखंड पुलिस तक पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
भीमताल के थाना अध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके लैंगिग अपराध और POCSO धाराओं में निरुद्ध करके जेल भेज दिया गया है। पीड़िता को हल्द्वानी नारी निकेतन भेज दिया गया है। श्री नेगी ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो जानकारी मिली है कि उसने दो शादियां पहले भी की हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है और उसके दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। अब सवाल मंदिर प्रबंधन को लेकर भी उठ रहे हैं कि बिना दस्तावेजों की जांच पड़ताल करवाए उनके द्वारा मंदिर में विवाह की अनुमति कैसे दे दी गई?
टिप्पणियाँ