ज्ञानवापी प्रकरण में पक्षकार चार महिलाओं ने वाराणसी जनपद के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और कार्यपालक अधिकारी विश्वनाथ मंदिर को ज्ञापन दिया है. चारों महिलाओं -लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक के द्वारा ज्ञापन में मांग की गई है कि मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी के विवादित परिसर में जूते- चप्पल के छः रैक रखवा दिए गए हैं. इसको तत्काल वहां से हटवाया जाय.
जानकारी के अनुसार गत 1 मार्च को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने नमाज के पहले वहां पर जूते – चप्पल के छः रैक रखवा दिए. इस रैक को गेट नंबर चार के पास रखवाया गया है. चारों महिलाओं ने मांग की है कि इस रैक को रखने से पहले न कोई आपसी सहमति प्राप्त की गई है और न ही न्यायालय से अनुमति ली गई है. यह यह परिसर विवादित है. इसका मामला न्यायालय में लंबित है इसलिए मुस्लिम पक्ष को इस मामले में न्यायालय से अनुमति लेनी चाहिए थी.उल्लेखनीय है कि मां श्रृंगार गौरी की पूजा करने की अनुमति के लिए पांच महिलाओं ने वाराणसी जनपद न्यायालय में याचिका दाखिल की थी. उनमे से ये वही चार महिलायें हैं जिन्होंने आज ज्ञापन दिया है
टिप्पणियाँ