सनातन धर्म: इटली के गुइदो ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू संस्कृति से हुए प्रभावित, नाम रखा गोविंद

इटली के गुइदो का विवाह मध्य प्रदेश के छतरपुर की निवासी सरिता से हिंदू रीति-रिवाज से हुआ।

Published by
Masummba Chaurasia

मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली सरिता ने विदेशी दूल्हे जो इटली के रहने वाले हैं और जिनका नाम गुइदो हैं उन्होंने हिन्दू रीतिरिवाज के साथ शादी की है। खजुराहो के रहने वाले सुधीर शर्मा जो सरिता शर्मा के पिता हैं उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल फोटोग्राफर गुइदो से उनकी बेटी का विवाह हुआ है। उन्होंने बताया कि अब उनके दामाद ने सनातन धर्म अपना लिया है और अब उन्होंने अपना नाम बदलकर पंडित गोविंद शर्मा रख लिया है और वह हिंदू बन गए हैं। वे भगवान मतंगेश्वर के भक्त हैं। वह भगवान मतंगेश्वर का फोटो यहां से लेकर जाएंगे और इटली में अपने घर में स्थापित करेंगे और वहां रहकर पूर्ण आस्था से भगवान मतंगेश्वर की पूजा करेंगे।

बतादें, इटली के गुइदो का विवाह मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी सरिता से हुआ। सारे संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से हुए। इन रीति-रिवाजों के बीच गुइदो ने सनातन धर्म से प्रभावित होकर अपना नाम गोविंद रख लिया। वह भगवान मतंगेश्वर की फोटो भी अपने साथ इटली ले जाएंगे और वहां अपने घर में मंदिर बनाकर उसमें स्थापित करेंगे।

जानकारी के अनुसार खजुराहो के समाजसेवी पं. सुधीर शर्मा की पुत्री सरिता शर्मा का विवाह इटली निवासी गुइदो के साथ हुआ है। शर्मा परिवार के आग्रह पर उनके दामाद गुइदो ने भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करना स्वीकार किया था। जिसके बाद उन्होंने वैवाहिक संस्कार खजुराहो के एक रिसॉर्ट में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह को संपन्न कराया। इतना ही नहीं गुइदो वैवाहिक रस्मों के बीच सनातन धर्म से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम भी पं. गोविंद शर्मा रख लिया है।

सुधीर शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के विवाह में सभी रस्में जैसे मंडप, मायना, हल्दी, मेंहदी, जयमाला, भंवर आदि सभी का निर्वाह हिंदू धर्मानुसार किया। इस विवाह में दूल्हा भले ही विदेशी रहा हो लेकिन वैवाहिक जोड़े में भारतीय संस्कारों की झलक देखने को मिली। इटली से आए दूल्हे के परिजनों ने भी इस विवाह का पूरा आनंद लिया।

शर्मा के दामाद ने भगवान मतंगेश्वर का एक चित्र लिया है, जिसे वे अपने साथ इटली ले जाने वाले हैं। उनका कहना है कि वे इस चित्र को अपने घर में मंदिर बनाकर स्थापित करेंगे।

Share
Leave a Comment