लखनऊ। यूपी एटीएस ने प्रयागराज जनपद में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त एक दंपति को गिरफ्तार किया है। कृपाशंकर सिंह और उसकी पत्नी बिंदा सोना को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के खिलाफ आरोप है कि ये लोग देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का षड्यंत्र रच रहे थे।
एटीएस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने वर्ष 2017 में नक्सली क्वांथन श्रीनिवासन को अपने यहां ठहराया था. नक्सली श्रीनिवासन के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसके साथ ही नक्सली श्रीनिवासन को महाराजगंज के करमहिया गांव में एक स्कूल में काम भी दिलाया था. श्रीनिवासन को फर्जी नाम से स्कूल में काम दिलवाया गया था। इस मामले में भी इस दंपत्ति की भूमिका थी।
जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया गया। उन उपकरणों के फोरेंसिक जांच से कृपाशंकर सिंह और उसकी पत्नी की संलिप्तता पाई गई। जांच में पाया गया कि कृपा शंकर और उसकी पत्नी, प्रतिबंधित संगठन के संपर्क में थे । बताया जाता है कि कृपाशंकर सिंह, रायपुर जनपद में एक एनजीओ में काम करता था। उसी दौरान कृपा शंकर, बिंदा सोना के संपर्क में आया। कुछ समय बाद कृपा शंकर ने बिंदा से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों प्रतिबंधित संगठन में शामिल हो गए। इसके बाद दोनों नक्सली गतिविधियों में संलिप्त हो गए।
टिप्पणियाँ