छत्रपति शिवाजी महाराज सर्वकालिक प्रेरक व्यक्तित्व हैं। उनके इस व्यक्तित्व को आज घर-घर पहुंचाने की आवश्यकता है।
गत दिनों नागपुर में ‘स्वर जिजाई’ नाम से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिवराज्याभिषेक समारोह समिति (शंकर नगर) तथा राष्ट्र सेविका समिति (उमा शाखा) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज तथा राजमाता जीजाबाई के जीवन प्रसंगों पर आधारित हिंदी, मराठी गीत प्रस्तुत किए गए।
इन अधिकांश हिंदी गीतों की रचना राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका सुलभाताई देशपांडे ने की है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम अन्यत्र भी हों, क्योंकि इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को 350 वर्ष पूर्ण हुए हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज सर्वकालिक प्रेरक व्यक्तित्व हैं। उनके इस व्यक्तित्व को आज घर-घर पहुंचाने की आवश्यकता है।
टिप्पणियाँ