सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हत्या की धमकी देने के मामले में मोहम्मद रसूल कद्दारे के खिलाफ यादगिरी के सुरपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। कद्दारे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर धमकी देते हुए कहा था कि इंतजार है एक बार कांग्रेस की सरकार आने दो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर देंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कद्दारे ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वो अपने हाथ में तलवार पकड़े हुए दिखाई देता है और कांग्रेस सरकार के केंद्र की सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने की धमकी देखा गया। इसके साथ ही आरोपी के फेसबुक अकाउंट पर उसका पता हैदराबाद दिखाई देता है।
Karnataka | Mohammed Rasool Kaddare posted a video on his social media account where he was seen holding a sword and threatening to kill PM Modi. An FIR under section 505(1)(b), 25(1)(b) of the IPC and Arms Act has been registered against him at Yadgiri's Surpur police station.… pic.twitter.com/EhA3MDwwHt
— ANI (@ANI) March 5, 2024
प्रधानमंत्री को हत्या की धमकी देने के मामले में यादगिरी के सुरपुर पुलिस स्टेशन में इंडियन पीनल कोड की धारा 505 (1) (B), 25 (1) (B) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एफआईआर रजिस्टर करने के बाद पुलिस ने आऱोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु जेल में लश्कर ए तैयबा का खतरनाक खेल, कैदियों को बनाया आतंकी, सात राज्यों में एनआईए की छापेमारी
गौरतलब है कि आरोपी मोहम्मद रसूल के बारे में पता चला है कि वो मुख्य रूप से यादगिरी जिले के रंगमपेट, सुरपुर का रहने वाला है। रसूल हैदराबाद में मजदूरी का काम करने के लिए आया था और यहीं बस गया। पॉञ्चजन्य ने उसके फेसबुक अकाउंट को जब एक्सेस करने की कोशिश की तो पता चला कि आरोपी ने फेसबुक पर दो अकाउंट बना रखे हैं। एक अकाउंट ‘जेडी रसूल’ के नाम से है। इसमें उसके 1117 फ्रेंड हैं, जबकि दूसरा अकाउंट जेडी गुलाम रसूल के नाम से है, जिसमें आरोपी के 214 फ्रेंड थे।
फेसबुक पर पीएम मोदी औऱ सीएम योगी को धमकी देने के लिए आरोपी ने जेडी रसूल नाम के अकाउंट का इस्तेमाल किया था। हालांकि, अब उसने वीडियो को डिलीट कर दिया है। वहीं इस मामले में आरोपी के खिलाफ हैदराबाद के स्थानीय नेताओं ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है।
टिप्पणियाँ