पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिन्दू महिलाओं के साथ बर्बरता के आरोप शेख शाहजहां को भारी दबाव के कारण पश्चिम बंगाल पुलिस ने भले ही गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उंगलियां भी पुलिस की कार्यशैली पर ही उठ रही हैं। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय (ED) निष्पक्ष जांच के लिए कोलकाता हाई कोर्ट का रुख किया है। जांच एजेंसी ने संदेशखाली मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है।
ईडी की याचिका पर कोलकाता हाई कोर्ट मामले पर आज सुनवाई करेगा। फिलहाल इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस कर रही है। गौरतलब है कि संदेशखाली के मुख्य विलेन शेख शाहजहां को 29 जनवरी को 55 दिनों की फरारी के बाद उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब भाजपा ने इस मामले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और मामले को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट गई। इसके बाद कोर्ट ने शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने को कहा।
इसे भी पढ़ें: ‘अबकी बार 400 पार’, विदिशा से टिकट मिलने से भावुक हुए शिवराज, कहा-‘ये सीट मुझे अटल जी ने सौंपी थी’
खास बात ये कि संदेशखाली भी उत्तर 24 परगना जिले में आता है और मिनाखाली भी, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस का कार्यशैली पर इसलिए भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने पुलिस पर ये आरोप लगाया था कि जब अपने साथ हुई बर्बरता की शिकायत करने के लिए पुलिस के पास गई थीं, तो पुलिस ने वापस उन्हें शेख शाहजहां के पास जाने के लिए कहा था और कहा कि शेख शाहजहां ही आज से तुम्हारा पति है। ऐसे में पुलिस की निष्पक्षता पर बड़े सवाल खड़े होते हैं।
रविवार को भाजपा सांसद दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि राज्य के कोने-कोने में गुंडे और बलात्कारी मौजूद हैं, जो कि टीएमसी के झंडे के नीचे सुरक्षित हैं। पुलिस का काम है लोगों को सुरक्षा देना और गुडों के खिलाफ एक्शन लेना। लेकिन, बंगाल में उल्टा हो रहा है, यहां पुलिस लोगों को मार रही है और गुंडों को संरक्षण दे रही है।
पीडीएस घोटाले में है आरोपी
गौरतलब है कि टीएमसी का कद्दावर नेता शेख शाहजहां ममता बनर्जी का बहुत ही खास माना जाता है। वो पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले के मामले में आरोपी है और ईडी उसके खिलाफ जांच कर रही है। इसी मामले को लेकर जब 5 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय की टीम संदेशखाली में उसके आवास पर रेड करने गई तो शेख शाहजहां के गुंडों के ईडी पर हमला कर दिया था।
टिप्पणियाँ