अमेरिकी अपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजरायल हमास के बीच मानवीय तबाही को कम करने के लिए तत्काल युद्धविराम की मांग की है। उन्होंने कहा कि गाजा में लोग भूख प्यास से मर रहे हैं। वहां के हालात बहुत ही अमानवीय हैं और हमारी मानवता उनके लिए हमें कार्य करने के लिए मजबूर करती है इजरायल पर दबाव बनाते हुए हैरिस ने कहा कि मानवीय सहायता के लिए इजरायल को सीमाओं को खोलना चाहिए और सहायता वितरण पर अनावश्यक प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए।
हैरिस ने ये भी कहा कि हमास इजरायल के साथ युद्धविराम समझौता करना चाहता है। बातचीत टेबल पर है औऱ अब हमास को इस पर सहमत होने की आवश्यकता है। हैरिस रविवार को अलबामा स्थित सेल्मा के एडमंड्स पेट्स ब्रिज के पास एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। हैरिस ने तत्काल युद्धविराम का आह्वान करते हुए हमास से से बदले में तुरंत सभी बंधकों को रिहा करने को कहा।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: मानवीय सहायता ट्रकों के पास IDF की गोलीबारी, 112 की मौत, बाइडेन बोले-खतरे में पड़ जाएगी डील
इजरायल को निर्देश
हैरिस ने इजरायल पर कठोर टिप्पणी करते हुए कहा कि कोई बहाना नहीं चलेगा। इजरायली सरकार को मानवीय सहायता में उल्लेखनीय तेजी लाने के लिए और अधिक कोशिशें करने की जरूरत है। हैरिस कहती हैं कि इजरायली सेना को मानवीय कर्मियों और काफिलों को निशाना बनाने से बचना चाहिए और बुनियादी सुविधाओं और व्यवस्था को बढ़ावा देने पर जोर देना चाहिए, ताकि जरूरतमंद लोगों तक अधिक से अधिक भोजन, पानी और ईंधन पहुंचाया जा सके। कमला हैरिस ने इजरायल से युद्ध विराम का आह्वान करते हुए कहा कि आइए बंधकों को उनके परिवारों से मिलाएं और गाजा को तत्काल राहत प्रदान करें।
अपने भाषणों में कमला हैरिस ने गाजा की उस घटना का जिक्र किया, जिसमें मानवीय सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे लोगों पर इजरायल ने गोलीबारी कर दी थी, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हैरिस ने कहा, “हमने देखा कि भूखे, हताश लोग कई हफ्तों तक उत्तरी गाजा में कोई सहायता नहीं पहुंचने के बाद अपने परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था करने की कोशिश में सहायता ट्रकों की ओर आ रहे थे और उन्हें गोलियों और अराजकता का सामना करना पड़ा।”
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में ‘भुखमरी’ फैली, खाने के पैकेट्स को ‘एयर ड्रॉप’ करेगा अमेरिका, विरोधी बोले-यह दिखावा
गौरतलब है कि आज (सोमवार) इजरायली रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज व्हाइट हाउस में रहेंगे और इस दौरान अमेरिकी प्रशासन से उनकी मुलाकात होगी और संभवत: इस दौरान अमेरिका इजरायल पर युद्ध विराम का दबाव बनाएगा।
अमेरिका भी है दबाव में
दरअसल, इजरायल हमास युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली सेना ने जिस तरह से गाजा में तबाही मचाई है अब उसका सहयोगी अमेरिका भी दबाव में है। अमेरिका पर ये दबाव बन रहा है कि वो जल्द से जल्द युद्ध विराम करवाए। इससे उसकी इमेज को भी धक्का लग रहा है। इसके अलावा अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति चुनाव भी होने हैं, ऐसे में उस पर सवाल उठेंगे ही।
टिप्पणियाँ