समाजवादी पार्टी में ‘रामचरितमानस से लेकर हनुमान, लक्ष्मी, सनातन धर्म को गाली दी गई, जो मेरे बर्दाश्त से बाहर था। पार्टी में नेताओं को राम मंदिर का दर्शन करने से रोका जाता है। यह आरोप है उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक रहे ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे का। हालांकि, उन्होंने चुनाव के दिन ही अपने पद से इस्तीपा दे दिया था।
इसे भी पढ़ें: Sandeshkhali के विलेन शेख शाहजहां की धमक! 43 केस, कहीं FIR डिलीट हो गई, चार्जशीट भी हो गई गायब
मनोज पांडे ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा पार्टी के नेताओं को हिन्दू धर्म से जुड़ी जगहों पर जाने से रोका जा रहा है। उनका कहना है कि उनकी पार्टी (समाजवादी पार्टी) लगातार भगवान राम के नाम पर राजनीति करती है उन्हें गाली देती आ रही है। पांडे ऊंचाहार से विधायक हैं और उनका रायबरेली में काफी दबदबा दिखता है। हालांकि, सपा विधायक के बागी तेवरों ने खुद सपा को ही मुश्किल में डाल दिया है। ऊपर से लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और ऐसे में INDIA गठबंधन के लिए वो सिरदर्द बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: मानवीय सहायता ट्रकों के पास IDF की गोलीबारी, 112 की मौत, बाइडेन बोले-खतरे में पड़ जाएगी डील
एक चैनल से बात करते हुए मनोज पांडे कहते हैं उनकी राजनीति केवल पद और पैसे तक ही सीमित नहीं है। मेरा मकसद गरीबों, किसानों के हित की लड़ाई लड़ना है। मनोज पांडे कहते हैं कि मैंने सपा के लिए जेल जाने से लेकर अपने पैर तक तुड़वाए, लेकिन अपने ईमान से गद्दारी कभी नहीं की। ये बातें मनोज पांडे ने अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने के बाद कही। उन्होंने अपने फैसले को लेकर कहा कि अब पार्टी नहीं, बल्कि अपने ईमान से उन्होंने फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें: Assam: विपक्ष करेगा CAA का विरोध, DGP बोले-बंद से प्रदेश को हर दिन 1643 करोड़ का होना नुकसान, इन्हीं से वसूलेंगे
टिप्पणियाँ