पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को अब जाकर कुछ हद तक इंसाफ की आस दिखी होगी। आखिरकार संदेशखाली के मुख्य विलेन शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है। 55 दिनों की फरारी के बाद गुरुवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पश्चिम बंगाल के एक सीनियर पुलिस अधिकारी अमीनुल खान ने कहा कि 53 वर्षीय टीएमसी नेता को उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा है कि आरोपी को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि शेख शाहजहां बीते 5 जनवरी से फरार चल रहा था। खास बात ये है कि ममता सरकार ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी तब की जब कोलकाता हाई कोर्ट ने मामले में कड़ा रुख अपनाया। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर किसी भी तरह की कोई रोक नहीं है। उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके बाद ये एक्शन लिया गया।
इसे भी पढ़ें: संदेशखाली मामले पर कलकत्ता उच्च न्यायालय का निर्देश, ‘शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर नहीं कोई रोक’
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि शेख शाहजहां टीएमसी का जिला स्तर का नेता है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बहुत ही खास आदमी है। उस पर अपने साथियों के साथ मिलकर संदेशखाली में हिन्दू महिलाओं के साथ गैंगरेप करने और उनकी जमीनों पर अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है। इस मामले में भाजपा ने बहुत ही जोरदार तरीके से प्रदर्शन किए हैं। भाजपा ही इस मामले को लेकर हाई कोर्ट तक गई, जिसके बाद कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ा।
दरअसल, संदेशखाली में हिन्दू महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के मामले के सामने आने के बाद ममता सरकार ने वहां पर धारा 144 लगा दी। जब भाजपा नेताओं ने वहां जाकर पीड़ितों से मिलने की कोशिशें की तो पुलिस ने उन्हें संदेशखाली की पीड़ितों से मिलने ही नहीं दिया। ममता सरकार ने शुरुआत में इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश करते हुए कहा कि ‘वहां पर कुछ हुआ ही नहीं है’। हालांकि, धारा 144 ने कथनी और करनी के बीच के अंतर को स्पष्ट कर दिया। बाद में भाजपा की केंद्रीय पर्यवेक्षकों की 6 सदस्यीय टीम भी संदेशखाली गई, लेकिन उन्हें भी नहीं मिलने दिया गया। इसके बाद भाजपा नो कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर संदेशखाली जाने देने की इजाजत मांगी। बाद में कोर्ट की परमीशन से सुवेंदु अधिकारी समेत 5 भाजपा नेताओं ने पीड़ितों से मुलाकात की।
संदेशखाली की पीड़ितों से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम भी मिली। सभी ने एक स्वर में पश्चिम बंगाल में ‘राष्ट्रपति शासन’ लगाने की मांग की।
PDS घोटाले में भी आरोपी है शेख शाहजहां
शेख शाहजहां पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले का आऱोपी है। हाल ही में जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम उसके घर संदेशखाली में छापेमारी करने गई थी तो उसके करीब 200 से अधिक समर्थकों ने ईडी की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाज जांच के लोगों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था। तभी से शेख शाहजहां फरार चल रहा था।
टिप्पणियाँ