DMK सरकार ने ISRO के लॉन्च पैड पर चीनी रॉकेट दिखाया, मंत्री बोलीं ‘क्या गलत’, PM मोदी ने कहा-हमारे वैज्ञानिकों का अपमान

के अन्नामलाई ने डीएमके पर चीन के प्रति निष्ठा रखने का आरोप लगाया

Published by
Sudhir Kumar Pandey

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) : आज (28 फरवरी) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस है और आज ही के दिन तमिलनाडु में भारतीय वैज्ञानिकों के अपमान की भी घटना सामने आई है। बुधवार को इसरो के स्पेसपोर्ट का उद्घाटन हुआ और आज ही के दिन तमिलनाडु सरकार के विज्ञापन में ‘चीनी रॉकेट’ को दिखाया गया। विज्ञापन में एक ओर पीएम मोदी की तस्वीर और साथ में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की फोटो लगी है। पीछे रॉकेट पर चीन के झंडे का निशान है। यह विज्ञापन स्थानीय अखबारों में जारी हुआ। इस पर खेद प्रकट करने के बजाय डीएमके की मंत्री ने कहा कि इसमें गलत क्या है। मुझे नहीं लगता कि भारत ने चीन को दुश्मन देश घोषित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर गहरी आपत्ति जताई तो वहीं राज्य के भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने सत्तारूढ़ डीएमके पर चीन के प्रति निष्ठा रखने का आरोप लगाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष क्षेत्र का अपमान है। डीएमके एक ऐसी पार्टी है जो काम नहीं करती है लेकिन झूठा श्रेय लेने के लिए आगे रहती है। हमारी योजनाओं पर अपने स्टिकर चिपकाती है। अब उन्होंने हद पार कर दी है। तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है। डीएमक अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति को स्वीकार करने के लिए ‘तैयार नहीं’ है। विज्ञापन देती है और उनमें भारत की अंतरिक्ष की तस्वीर भी शामिल नहीं करती। उन्होंने हमारे वैज्ञानिकों, हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र और आपके कर के पैसे का अपमान किया।

भाजपा ने लगाया बड़ा आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके रॉकेट-लॉन्चिंग की सुविधा को यहां आने से रोकना चाहती है। इसके लिए अपने आकाओं को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

ये कहा डीएमके नेता ने

डीएमके नेता कनिमोझी ने कहा कि चीन की तस्वीर रखने में क्या गलत है? वे हमारे दुश्मन नहीं हैं। कनिमोझी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कलाकृति बनाने वाले को यह तस्वीर कहां से मिली। मुझे नहीं लगता कि भारत ने चीन को दुश्मन देश घोषित किया है। मैंने देखा है कि प्रधानमंत्री ने चीनी पीएम को आमंत्रित किया है और वे महाबलीपुरम गए हैं।

नए स्पेसपोर्ट का था विज्ञापन

तमिलनाडु सरकार में मत्स्य पालन मंत्री अनीता राधाकृष्णन की ओर से स्थानीय अखबारों में यह विज्ञापन जारी किया गया था। डीएमके मंत्री ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नए स्पेसपोर्ट के लिए विज्ञापन दिया था। विज्ञापन के बैकग्राउंड में दिए गए रॉकेट में चीन के झंडे वाला निशान है। इस पर तमिलनाडु की स्टालिन सरकार की काफी किरकिरी हुई।

Share
Leave a Comment